जालंधर -(मनदीप कौर )- जालंधर के अवतार नगर से एक्सीडेंट का मामला सामने आया है | लोगो का कहना है के कार चालक तेज़ रफ़्तार में गाड़ी चला रहा था | जिस कारण गाड़ी ने पीछे से भी कई लोगो को टकर मारी है|
इसी कारन के चलते एक औरत घंभीर रूप में जख्मी हो गई | जिस को इलाज के लिए नजदीकी हस्पताल में दाखिल करवाया गया है | लोगो ने कार चालक को मोके पर पकड़ कर पुलिस में शिकायत कर दी है