जालंधर : केबिनेट मंत्री पंजाब मोहिंदर भगत के सुपुत्र अतुल भगत युवा आप नेता ने आज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते वार्ड 43 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता,वार्ड 48 के उम्मीदवार हरजिंदर लाडा तथा वार्ड 57 से पार्टी प्रत्याशी कविता सेठ के हक में चुनाव प्रचार किया। लोगों को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की ।
इस अवसरों पर अतुल भगत ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही लोग भलाई की स्कीमें बंद हो जाए लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा हरगिज नहीं होने देगी। विपक्ष लोगों को हमारी पार्टी के खिलाफ भड़का रहा है ताकि सत्ता हासिल कर सकें लेकिन लोगों को भली-भांति ज्ञात है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार आज जो भी कार्य कर रही है वह पंजाब को फिर से भारत का एक नंबर का प्रदेश बनाने के लिए कर रही है जो बात विपक्षी दलों को हजम नहीं हो रही, उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब की पांचों नगर निगमों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा होगा और जालंधर में आम आदमी पार्टी का मेयर बनेगा ।